spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Video : खाने से चिकनाई निकालने के लिए शख्स ने लगाया मस्त जुगाड़, यूजर्स बोले- इसकी जरूरत तो…

Indian Jugad: वैसे तो भारत में जुगाड़ (Jugaad) करने वालों की कोई कमी नहीं है। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक जुगाड़ु इंसान मिल जाएंगे। अक्सर आपको जुगाड़ से जुड़े हुए बहुत से वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलेंगे। जिन्हें देख कर कई बार तो आपकी हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाती है।  वहीं कई बार कुछ लोग ऐसा भी जुगाड़ कर देते हैं जिसे देखने के बाद बड़े से बड़ा इंजीनियर भी चकरा जाता है। अब सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जो कि एक जुगाड़ से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो में आपको खाने से अतिरिक्त चिकनाई कैसे निकाली जा सकती है ये बताया गया है।

This is how ice is used to remove oil pic.twitter.com/1zvQCUzT9X

— Vala Afshar (@ValaAfshar) October 2, 2022

This is how ice is used to remove oil pic.twitter.com/1zvQCUzT9X

— Vala Afshar (@ValaAfshar) October 2, 2022

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स एक गोल आकार के बर्फ के बड़े टुकड़े को एक तैलीय से पकड़कर उसे चिकनाई वाले शोरबा में डुबोता है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि डिश के ऊपर तैरने वाली चिकनाई की परत बर्फ के टुकड़े से चिपक जाती है और फिर कुछ सेकंड के अंदर ही उस पर जम जाती है। इसके बाद वो शख्स इस प्रक्रिया को दुबारा दोहराने से पहले उस बर्फ पर पहले से जमी हुई चिकनाई की परत को आसानी से हटा देता है। फिर दुबारा इसी प्रक्रिया को करता हुआ नजर आता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts