Bus Passenger In Pune: वैसे तो बस के सफर करने की कई सारी वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखा जा सकता है कि एक यात्री अचानक खड़े होकर चिल्लाने लगता है कि बचाओ-बचाओ मैं किडनैप हो गया. उसकी आवाज सुनकर सड़क के लोग उसे देखने लगे. अब इसका वीडियो भी सामने आया है.
यात्री ने बस को बीच में रोकने के लिए कहा
दरअसल, यह घटना महाराष्ट्र के पुणे शहर की बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सब उस वक्त हुआ जब एक स्टॉप से पहले ही एक यात्री ने बस को बीच में रोकने के लिए कहा लेकिन कंडक्टर ने कहा कि बस थोड़ा आगे जाकर अपने स्टॉप पर रुकेगी. इसके बाद तो उस यात्री का पारा गरम हो गया. उसने ऐसा बवाल काटा कि अन्य यात्रियों को समझाना पड़ गया.
Pune Bus viral video | बस थांबवली नाही म्हणून तरुणाचा बसमध्येच आकांडतांडव#viralvideo #video #punebusviralvideo #busviralvideo #pune @TV9Marathi pic.twitter.com/VL5lKWK9ma
— Soneshwar Patil (@soneshwar_patil) October 15, 2022
बस चिंचवड़ से बालेवाड़ी जा रही थी
हुआ यह कि जब बस नहीं रुकी तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. बस चिंचवड़ से बालेवाड़ी जा रही थी. जब बीच में बस नहीं रुकी तो शख्स दरवाजा खोलने को कहने लगा. ड्राइवर ने कहा कि बस आगे स्टॉप पर रुकेगी. इस पर दोनों के बीच बीच बहस शुरू हो गई और बात गाली गलौज तक पहुंच गई. इसके बाद यात्री चीख-चीख कर कहने लगा कि मुझे बचा लो. ड्राइवर मुझे किडनैप कर रहा है.