spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Video: इंजीनियरिंग कॉलेज में रोबोट ने की अस्त्र पूजा, वायरल हुआ वीडियो

नवरात्रि के मौके पर वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Vellore Institute of Technology) में रोबोट के द्वारा आयुध पूजा (Ayudha Pooja) की गई। अस्त्र पूजा करता हुआ रोबोट का वीडियो (robot video) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 30 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रोबोट पर दीप जलाया गया है और फिर रोबोट उससे मां सरस्वती की आरती कर रहा है। वहीं दूसरे रोबोट के द्वारा घंटी बजाई जा रही है। वायरल वीडियो (viral video) को आप भी नीचे देख सकते हैं।

#Vellore #VIT This is known as Innovation. #BJP #modiji pic.twitter.com/W7llAuvqQc

— Lakshmi (@lakshmibjpwomen) October 4, 2022

वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग, वीआईटी वेल्लोर के डीन देवेंद्रनाथ रामकुमार ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरों के लिए उत्सव मशीनों और उपकरणों के सम्मान का ही है। इसी वजह से हमने विचार किया कि वह सम्मान भी किसी अन्य मशीन के द्वारा दिया जाए। वीआईटी वेल्लोर के छात्र और संकाय सदस्य ने आयुध पूजा को रोबोट से करने का निर्णय किया। छात्रों और संकाय सदस्यों के बीच तीन दिवसीय विचार-मंथन सत्र के बाद उत्सव के लिए रोबोट का उपयोग करने का विचार प्रस्तुत किया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts