spot_img
Wednesday, September 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Video: जाते-जाते बच गई शख्स की जान, अचानक जूते के अंदर से निकला विशाल कोबरा सांप, फिर जो हुआ…..

King Cobra Viral Video: वैसे तो कहने की जरूरत नहीं है कि किंग कोबरा (King Cobra Attack) बेहद ही जहरीले जीव होता हैं। बता दें कि सांप की फितरत को समझ पाना इतना आसान नहीं होता। सांप बेहद ही गुपचुप तरीके से किसी कोने और बिल में जाकर ऐसे बैठ जाते है कि आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। 

गौरतलब है कि वे खुद को इतनी चतुराई से छिपाने में सक्षम हैं, जिसकी कल्पना आप और हम कभी नहीं कर सकते। सांप किसी के घर में जाकर ऐसे कोनों में छिप जाते हैं और फिर आप जब उन्हें देखते हैं तो आपकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है। ये खौफनाक सरीसृप किसी भी तरह से अपना रास्ता खोज सकते हैं। इनके लिए केवल एक छोटा सा कानी उंगली जितना ही सुरंग ही काभी है। इसी तरह की एक घटना मैसूर से सामने आई है। जहां एक आदमी के जूते के अंदर से एक विशाल किंग कोबरा (King Cobra) पकड़ा गया।

Shocking video of cobra #snake in Mysore, Karnataka hiding inside the shoe.
#ViralVideo #Cobra #Rescued #Shoes #Karnataka pic.twitter.com/rJmVN5W1ne

— Bharathirajan (@bharathircc) October 10, 2022

अचानक जूते के अंदर से निकल आया किंग कोबरा

घटना उस समय की बताई जा रही है जब एक व्यक्ति अपने जूते पहनने ही वाला था और तभी उसे अपने जूटे के अंदर से कुछ खुलबुलाहत सी महसूस हुई। उसने देखा कि जूते के अंदर एक विशाल सांप बैठा हुआ है। इस दिश्य को देखने के बाद शख्स के हलक में जान आ गई थी, लेकिन आखिरी वक्त पर उसने अपने पैर को फटाक से पीछे कर लिये। ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि कोबरा किसी के द्वारा छड़ी से हिलाने पर आक्रामक रूप से जूते से बाहर निकल आता है। अचानक से बाहर आए कोबरा को देखकर आस-पास खड़े लोग सहम से जाते है। आप वीडियो में बैकग्राउंड से औरतों के चिल्लाने की आवाजें भी सुन सकते हैं। वीडियो में दिए गए इनपुट के मुताबिक, यह घटना कर्नाटक राज्य के मैसूर जिले की बताई जा रही है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts