Viral Video: सोशल मीडिया पर छोटे बच्चो के एक से एक मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते है। ये वीडियोज इतने फनी होते है कि एक बार इनको देख लो तो खराब मूड भी सही हो जाता है। आए दिन बच्चों के नए-नए मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में एक बच्चे का क्लास में टीचर को किस करके मनाने का वीडियो सुर्खियों में था। अब ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चे को उसकी मां पढ़ाई के लिए डांटने लगी, तो बच्चा गुस्से में रोते हुए मम्मी से कुछ बोल जाता है जिसे सुन कर हंसते हंसते आपके पेट में दर्द हो जाएगा। बच्चा अपनी मां से क्या बोल रहा है, इसके लिए आपको भी पूरा वीडियो देखना होगा. वैसे ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है और तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटा बच्चा बेड पर अपने सामने कॉपी पेंसिल लेकर बैठा है और रो रहा है. रोते हुए वो बोल रहा है, मैं जिंदगी भर पढ़ाई करते करते बुड्ढा हो जाऊंगा. तो मां कहती है अच्छा है पढ़ लिखकर बुड्ढे होना, अनपढ़ गंवार बनके क्यों बुड्ढे होना. बच्चा फिर से अपनी बात को दोहराता है और ज़ोर ज़ोर से रोने लगता है.