spot_img
Tuesday, November 4, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Viral Video: महिला ने गलती से ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, फिर जो हुआ….

    Car accident viral video: आए दिन अलग-अलग जगहों से हादसों के वीडियो इंटरनेट पर आते रहते हैं। ऐसे वीडियो नेटिज़न्स का ध्यान खींचते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो गुजरात के वडोदरा से सामने आया है जिसमें एक कार एक क्रॉकरी स्टोर से टकराती दिख रही है।

    दैनिक भास्कर ने बताया कि बुधवार रात वडोदरा के अलकापुरी बीपीसी रोड पर एक महिला ड्राइवर ने गलती से अपनी कार को क्रॉकरी स्टोर में टक्कर मार दी। कार खड़ी करने के दौरान उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। इससे कार शोरूम की पांच सीढ़ियां चढ़ गई और शीशे तोड़ते हुए अंदर घुस गई।

    हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। शोरूम मालिक ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    गुजरात के वडोदरा में कार चला रही महिला हादसे का शिकार हो गई. कार चलाते समय महिला ने ब्रेक की बजाए एक्सीलेटर पर पैर रख दिया. जिसके कारण स्पीड बढ़ने से कार सीधे क्रॉकरी स्टोर में जा घुसी. pic.twitter.com/0zKf94xwg4

    — Narendra Singh (@NarendraNeer007) January 19, 2023

    महिला दुकान पर क्रॉकरी लेने आई थी। लेकिन कार की टक्कर से शोरूम के एक तरफ का पूरा शीशा और लाखों रुपए के क्रॉकरी क्षतिग्रस्त हो गए। शीशा टूटने की तेज आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग सहम गए।

    शोरूम के मालिक महेशभाई सिंधानी और स्टाफ भी घबरा गया। गनीमत रही कि महिला समेत शोरूम के किसी कर्मचारी को चोट नहीं आई। पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts