spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral video: Mineral Water को लेकर सुर्खियों में आए सोनू सूद, Haters ने किया Troll

Sonu Sood Viral Video:  फैंस में अपने फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स को लेकर अक्सर जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। वैसे तो बॉलीवुड स्टार्स को हीरोज बोलते है, लेकिन एक अभिनेता ऐसे भी है जो अपने सामाजिक कार्यों की वजह से रियल लाइफ हीरो के रूप में पहचाने जाते हैं। इनका नाम तो वैसे भी हर कोई जानता है.. सोनू सूद (Sonu Sood) । अपनी दरियादिली और लोगों की मदद करने के लिए सोनू हमेशा सुर्खियों में रहते है। कोरोना काल के बाद से अभिनेता ने सभी के दिलों में अपने लिए एक अलग ही जगह बना ली हैं। सोनू सूद आजकल लोकल ट्रेन में काफी ज्यादा सफर करते हुए नजर आते है। वहीं उनकी इस बात को फैंस बेहद पसंद भी कर रहे हैं। एक बार फिर अभिनेता ने ट्रेन से अपना एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है।

I was trained to travel in a train 🚂 pic.twitter.com/fkj46CWvkt

— sonu sood (@SonuSood) October 4, 2022

लोकल ट्रेन में सोनू ने किया सफर
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साक्षा की है। जिसमे वह स्टेशन के बेंच पर सोए नजर आते हैं, तभी उन्हें उठा दिया जाता है। सोनू बोलते हैं ‘अरे क्या बात है भैया स्टेशन पर कोई चैन से सोने ही नहीं देता है, लेकिन सच कहूं तो रेलवे स्टेशन की जो जिंदगी है वह कहीं भी नहीं है।’ वीडियो के कैप्शन में सोनू ने लिखा ‘मैं ट्रेन में ट्रेवल करने में ट्रेन्ड हूं।’ दरअसल सोनू मुंबई के बोईसर से लोकल ट्रेन में ट्रैवल करते हैं। इस दौरान भी अभिनेता यात्रियों से मिलते हैं और कभी ट्रेन के बाहर देखते हैं तो कभी ट्रेन के हैंगर से लटकते नजर आते हैं। साथ ही उन्होंने स्टेशन के पानी को मिनरल वाटर से भी अच्छा बताया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts