spot_img
Friday, October 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Video: सुपर नानी ने ब्रेकअप से दुखी नातिन को दिया नया बॉयफ्रेंड बनाने की सलाह, देखें वायरल वीडियो

Super Nani Advice On Relationship: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद तो दिन ही बन जाता है। बहुत कम लोग होते हैं जो अपने दिल की समस्याओं को अपने नाना-नानी या दादा-दादी से साझा कर पाते हैं। वहीं ज्यादातर लोगों को डर रहता है कि अगर उन्होंने अपने विचार उनसे शेयर किए तो उन्हें गलत समझा जा सकता है या जज किया जा सकता है। इन दिनों इंस्टाग्राम पर नानी-नातिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि हमें भी ऐसी ही दादी चाहिए।

https://www.instagram.com/reel/Cs5sSO3POc5/?utm_source=ig_web_copy_link

यह वीडियो बहुत ही फनी है। इसमें दादी पोती को कह रही हैं कि ब्रेकअप के गम को सेलिब्रेट ना करें। नानी यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि ब्रेकअप हो गया है तो क्या हुआ, कोई नया बॉयफ्रेंड ढूंढो। किसके लिए दुखी होना है। कौन दुखी करता है। नानी आगे कह रही हैं कि ‘अगर किसी से ब्रेकअप हो गया है तो उसे भाड़ में जाना चाहिए। क्या लड़कों की कमी है. एक जाएगा तो दूसरा जिंदगी में आएगा, उससे भी अच्छा।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts