spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Video: डीजे के साथ बारात लेकर आया दूल्हा, काजी साहब को नहीं पसंद आई नई रिवाज, निकाह कराने से किया माना

Viral Video: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दूल्हा डीजे बजाकर अपनी बारात लेकर शादी करने पहुंचा। नाराज काजी ने शादी कराने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद जब लड़के पक्ष के लोगों ने भरी पंचायत के बीच कान पकड़कर माफी मांगी और फिर काफी समझाने के बाद नाराज काजी किसी तरह निकाह पढ़ाने के लिए राजी हुए।

दूल्हा डीजे बजाते हुए अपनी बारात लेकर पहुंचा

मामला बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र का है। घासीपुर निवासी नाजिम अली की बेटी की शादी थाना बौंडी क्षेत्र के ढखेरवा गांव निवासी अरमान के बेटे सुबराती से तय हुई थी। तय तारीख के मुताबिक दूल्हा पक्ष डीजे बजाकर नाचते-गाते बारात लेकर लड़की के घर पहुंच गया।

यह देखकर काजी जो शादी कराने के लिए मौके पर मौजूद थे, लकड़हारों पर गुस्सा हो गये। फिर नाराज मौलाना ने दूल्हे की शादी कराने से इनकार कर दिया।

नाराज काजी ने निकाह कराने से किया इंकार, माफी मांगने को हुए राजी!

इसके बाद मौके पर घराती और बारातियों के बीच घंटों तक बहस होती रही और जब पंचायत के बीच लड़के वालों ने अपनी करतूत के लिए माफी मांगी तो मौलाना का गुस्सा शांत हुआ। फिर काजी निकाह पढ़ाने को तैयार हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts