spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Aligarh: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर शादी शुदा प्रेमीका ने प्रेमी पर फेंका तेजाब, प्रेमी फरार

    Aligarh: उत्तर प्रदेश के ALIGARH से रूह कंपाने वाला केस सामने आया है. पहले रेस्टोरेंट में लड़की अपने आशिक से मिलती है और दोनों आराम से बातचीत करते हैं पर उसी दौरान युवती बैग से तेजाब निकाल उस पर छिड़ककर उसे घायल कर देती है. प्रेमी तेजाब गिरने से जुलसता है पर जैसे ही सुनता है कि पुलिस तक खबर पहुच गई तो वहा से फ़रार हो जाता है. इस सब में रेस्टोरेंट के एम्पलोए पर भी तेजाब गिर जाता है.

    आखिर क्यों हुआ युवक फरार ?

    युवक का नाम विवेक और युवती का नाम वर्षा है.युवती से पुलिस ने सवाल किया तो पुलिस को सचाई का पता चला. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले 12 साल से रिलेशनशिप में है और विवाद के चलते जब युवती को गुस्सा आया तो उसने लड़के पर तेजाब छिड़क दिया. पुलिस का कहना है कि युवती पहले से शादीशुदा थी. घटना का कारण सुनकर पुलिस के होश उड़ जाते हैं. युवती का कहना है कि युवक उसे पिछले 12 साल से ब्लैकमेल कर रहा था. युवती शादी शुदा थी और अब और सहन नहीं करना चाहती थी इसलिए उसने विवेक पर तेजाब से हमला कर दिया. हमले के दौरान तेजाब युवती पर भी गिर गया जिस कारण वह दर्द से चिल्लाने लगी.

    रामपुर में वायरल वीडियो पर पुलिस का बयान,नवरात्र में मीट पर बैन की मुस्लिम महिला की कहानी फर्जी

    एसपी वरूण कुमार मिश्रा

    ALIGARH एसपी वरूण कुमार मिश्रा का कहना है कि युवती ने अपने दोस्त पर तेजाब से हमला किया है. फिलहाल पुलिस युवती को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहीं है. युवक का  अभी तक ठिकाना नहीं पता चला है पर पुलिस जल्द ही उसे ट्रेस कर लेने का वादा कर रही है. इस मामले में पूरी जांच कर एक्शन लिया जाएगा. युवती की आपसी रंजिश के चलते रेस्टोरेंट के वेटर पर भी तेजाब गिर गया था जिस कारण उसे भी गहरी चोट आई है.

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts