spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

शीतकालीन सत्र: लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश, पास हुआ तो कश्मीरी पंडितों को मिलेगा आरक्षण

संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश किया है। इस बिल के पास होने पर संसद में कश्मीर पंडितों के लिए 2 और पीओके से विस्थापितों लोगों के लिए एक सीट रिजर्व होगी।

आज सदन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि जानबूझकर कर्ज न देने वालों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैंक इन डिफॉल्टरों से पैसा वापस पाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं।

वित्त मंत्री ने बताया कि 31 मार्च 2020 तक कुल 33,801 करोड़ रुपए की वसूली हुई है। उन्होंने कहा कि करीब 15,000 करोड़ रुपए से अधिक राशि डिफॉल्टरों से बैंकों को वापस कर दी गई, जिन पर पीएमएलए कार्रवाई की गई है। 1 दिसंबर तक 15,186.64 करोड़ रुपए की संपत्ति ईडी ने जब्त की है।

वहीं एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे इसे रखेंगे या नहीं। बता दें कि महुआ के ऊपर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर सदन में सवाल पूछे हैं। जिसको लेकर उनके खिलाफ जांच हुई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts