2023 का विश्वकप भारतीय टीम के लिए अब तक काफी अच्छा रहा है। भारतीय टीम लगातार 8 मैच जीतकर प्वॉइंट टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये वर्ल्डकप भारत का ही है और 19 नवंबर को भारतीय टीम इस कप को अपने नाम करेगा।

जबरदस्त फॉर्म में टीम इंडिया
ऐसा नहीं है कि ये कयास लगाए जा रहे हैं ये बात इससे भी साबित होती है कि भारतीय टीम अच्छी फॉर्म में है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों में भारतीय खिलाड़ी का4 कोई जवाब नहीं। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल तो गेंदबाजी में शमी, सिराह और बुमराह जबरदस्त फॉर्म में है।

बरतनी होगी सावधानी
भारतीय टीम ने आसानी से सेमीफाइनल का टिकट तो पक्का कर लिया है लेकिन विश्वकप अभी भी दो कदम दूर है। कहावत तो सुनी होगी सावधानी हटी दुर्घटना घटी। इसका मतलब अब भारतीय टीम को उस सभी एक्टिविटी से दूर रहना चाहिए जिससे किसी को चोट न लगे। क्योंकि सेमीफाइनल का मुकाबला अहम है वहां हारे तो बाहर, जीते तो फाइनल में।

ये खिलाड़ी कर चुके हैं गलती
बता दें कि पिछले साल रविंद्र जडेजा चोट के चलते विश्वकप से बाहर हो गए थे। इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो गोल्फ खेलते समय चोटिल हो गए और पिछले साल टी20 विश्वकप से बाहर हो गए थे। इस विश्वकप में ग्लेन मैक्सवेल गोल्फ खेलते समय चोटिल हो गए और इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे। पांड्या पहले ही बाहर हो चुके हैं।

खेलना होगा नेचुरल गेम
साल 2014 से भारतीय एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। साल 2015 में टीम इंडिया ने प्वॉइंट टेबल में टॉप किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मैच हारकर बाहर हो गए तो वहीं 2019 विश्वकप में भी हम एक भी मैच नहीं हारे थे और प्वॉइंट टेबल में टॉप थे लेकिन सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम का सपना चकनाचूर कर दिया था। नॉक आउट में मैच भारतीय टीम हमेशा प्रेशर से उबर नहीं पाती है। अहम मैच में भारतीय टीम का 30 मिनट का गेम पूरा विश्वकप खराब कर देता है। इसलिए भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल गेम नेचुरल खेलना पड़ेगा, जैसा हर गेम खेलते आ रहे हैं।

