spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Fire in Darbhanga Express: दरभंगा एक्सप्रेस के 2 डिब्बों में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी!

    Fire in Darbhanga Express : इटावा में दिल्ली से दरभंगा जा रही गाड़ी संख्या 02570 दरभंगा एक्सप्रेस (Darbhanga Express) के दो डिब्बों में S-1 और जेनरेटर रूम में आग लग गई। यह हादसा दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर हुआ। आग लगने से लोगों में अफरा-तफरा मच गई। लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। आनन-फानन में ट्रेन को शाम करीब सवा पांच बजे सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

    Fire in Darbhanga Express

    रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए। आसपास के ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग की ट्रेनों को रोक दिया गया है। वहीं इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

    Fire in Darbhanga Express

    उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि एस-1 कोच में आग लगी थी। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग कैसे लगी इसकी जांच होगी। थोड़ी ही देर में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।

    फिलहाल आग लगने की घटना का पता नहीं चल सका है। यात्रियों ने बताया कि एकदम डिब्बे में अचानक से तेज आवाज हुई और धुआं भर गया, उसके बाद आग लग गई।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts