spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Myanmar Attack : म्यांमार में भीषण हमले के बाद 2000 से ज्यादा लोग भारत में घुसे!

    Myanmar News : म्यांमार के चिन राज्य में भीषण गोलीबारी के बाद 2 हजार से ज्यादा लोग भारत में घुसपैठ कर गए। बीते 24 घंटे से म्यांमार के नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए भारत के मिजोरम में दाखिल हो गए हैं। (Myanmar Citizens Entered in Mizoram through International border) सोमवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

    myanmar-news-attack-in-myanmar-more-than-2000-myanmar-citizens-entered-mizoram-india

    म्यांमार के चिन राज्य के साथ सीमा साझा करने वाले मिजोरम के चम्फाई जिले के डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचना ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि रविवार शाम को म्यांमार की सत्तारूढ़ जुंटा समर्थित सेना और मिलिशिया समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स (पीडीएफ) के बीच जमकर गोलाबारी और हवाई हमले हुए।

    myanmar-news-attack-in-myanmar-more-than-2000-myanmar-citizens-entered-mizoram-india

    डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जब भारतीय सीमा के पास म्यांमार के चिन राज्य में खावमावी और रिहखावदार में पीडीएफ ने दो सैनिक ठिकानों पर हमला किया, उसी के बाद से यह लड़ाई शुरू हुई। गोलीबारी के बाद खावमावी, रिहखावदार और चिन के कई पड़ोसी गांवों के 2 हजार से ज्यादा नागरिक भारत में प्रवेश कर गए और मिजोरम के चम्फाई जिले के जोखावथर में शरण ली।

    myanmar-news-attack-in-myanmar-more-than-2000-myanmar-citizens-entered-mizoram-india

    डिप्टी कमिश्नर जेम्स ने बताया कि सोमवार सुबह पीपुल्स डिफेंस फोर्स में म्यांमार के रिहखावदार सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया और खावमावी सैन्य ठिकाने को भी अपने नियंत्रण में ले लिया। जिसके बाद म्यांमार की सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए खावमावी और रिहखावदार गांवों पर हमले किए।

    myanmar-news-attack-in-myanmar-more-than-2000-myanmar-citizens-entered-mizoram-india

    जानकारी के मुताबिक इस हमले में करीब 17 लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए चम्फाई लाया गया।वहीं एक व्यक्ति की मौत की खबर है। वहीं हवाई हमलों और गोलीबारी शुरू होने से पहले 6 हजार से ज्यादा नागरिक जोखावथर में रह रहे थे।

    जोखावथर विलेज काउंसिल के अध्यक्ष लालमुआनपुइया ने बताया कि चिन नेशनल आर्मी के 5 सैनिक जो पीडीएफ का हिस्सा थे इस गोलीबारी में मारे गए।

    myanmar-news-attack-in-myanmar-more-than-2000-myanmar-citizens-entered-mizoram-india

    आपको बता दें कि भारतीय राज्य मिजोरम म्यांमार के साथ 510 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। बता दें कि 2021 में जब जुंटा ने म्यांमार पर कब्जा किया था तब से म्यांमार से हजारों लोगों ने भारत में शरण ली थी।

    राज्य गृह मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल म्यांमार के 31364 नागरिक मिजोरम में रह रहे हैं। मिजोरम में रहने वाले शरणार्थी चिन समुदाय से हैं जो यहां के लोगों के साथ जातीय और सांस्कृतिक संबंध साझा करते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts