spot_img
Tuesday, December 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Noida News : GIP मॉल में 25 लाख की ग्रॉसरी चोरी, रिलायंस स्मार्ट बाजार में चोरी का मामला

Noida News : नोएडा के सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल में स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार से 25 लाख रुपये से अधिक की ग्रॉसरी चोरी का मामला सामने आया है। यह चोरी पिछले 5 महीनों में की गई थी, और इसकी जानकारी हाल ही में ऑडिट के दौरान हुई।

जांच के दौरान पता चला कि चोरी हुए सामान में घी के डिब्बे, बादाम, काजू, क्रीम, बटर, लोशन, कीमती कपड़े और अन्य सामान शामिल थे। चोरी की कुल कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है।

सहायक मैनेजर ने थाने में दर्ज कराया मामला

रिलायंस स्मार्ट बाजार के सहायक मैनेजर अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ महीनों से बाजार से कीमती सामान चोरी हो रहा था। ऑडिट के बाद यह मामला खुलासा हुआ। इसके बाद अमित कुमार ने थाना सेक्टर-39 में अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें : दो युवकों की हत्या के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पुलिस से कार्रवाई की मांग

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है। जल्द ही चोरी की वारदात से जुड़ी और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने की संभावना है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts