spot_img
Tuesday, January 13, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

पुलिस ने बरामद किए 1600 बम, दो युवकों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

पटाखों का अवैध कारोबार : हादसों से भी सीख नहीं

Ghaziabad(यूपी)। लोनी पुलिस टीम ने अवैध पटाखेे बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अतिशबाजी वाले पटाखे बनाने की 06 मशीनें, अन्य उपकरण, कच्चा माल, मिलीजुली तैयार आतिशबाजी बरामद की है। बरामद पटाखों में 1600 सुतली बम है 600 इलेक्ट्रॉनिक अनार तथा अन्य उपकरण बरामद किए गए।

एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कनोली किठेड़ा रोड पर एक फार्म हाउस में पटाखे बनाये व बेचे जा रहे थे मुखबिर की सूचना पर थाना लोनी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि वहां पर अवैध पटाखे बनाये व बेचे जा रहे हैं पुलिस ने तत्काल ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया तथा पटाखे बनाने की 6 मसीने में कच्चा माल 1600 सुतली बम है 600 इलेक्ट्रॉनिक अनार तथा अन्य उपकरण बरामद किए गए हिरासत में लिए दोनों व्यक्तियों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो इनके द्वारा बताया गया कि तोहर के चलते पटाखे बनाए जा रहे थे जिस फॉर्म हाउस में पटाखे पकड़े गए वह योगेंद्र नाम के व्यक्ति का है इस संबंध में थाना लोनी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है व्यक्तियों को हिरासत में लेकर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है

ये भी पढ़ें : दिल्ली-मेरठ मार्ग बना मौत का हाईवे, गई दिल्ली के 3 युवकों की जान

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts