spot_img
Friday, October 31, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Rajasthan DA Hike : सीएम भजनलाल ने जनता को दी 2 बड़ी खुशखबरी, डीए में की बढ़ोत्तरी तो पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए!

    Rajasthan DA Hike : केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के बाद गुरुवार को राजस्थान सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की है। इसके अलावा राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में भी 2 फीसदी की कटौती की है। बता दें कि राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है।

    महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद से 8 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 4 लाख 40 हजार पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में भी 2 फीसदी की कटौती करके आम जनता को भी थोड़ा राहत पहुंचाई है।

    सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट (Rajasthan DA Hike)

    सीएम ने एक्स पर लिखा कि ”सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास… सुशासन को समर्पित हमारी सरकार ने राज्य कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया है, इससे 8 लाख कर्मचारियों को और 4 लाख 40 हजार पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।”

    उन्होंने आगे लिखा “इस निर्णय से कर्मठता के प्रतीक हमारे प्रदेश कर्मचारी लाभान्वित होंगे। ‘मोदी जी की गारंटी’, जन जन के कल्याण की गारंटी है और हमारी सरकार जनसेवा के इसी पथ पर निरंतर अग्रसर है।”

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts