spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    UPI 123Pay की लिमिट बढ़ाने के लिए RBI ने दी मंजूरी, नए नियम 1 जनवरी 2025 से लागू

    UPI 123Pay: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) 1 जनवरी 2025 से अपना एक नया नियम लागू करने जा रहा है। RBI ने नए नियम को मंजूरी भी दे दी है। रिजर्व बैंक ने UPI ट्रांजेक्शन और वॉलेट पेमेंट की लिमिट बदल दी है। इस लिमिट को बढ़ा दिया गया है। नए नियम के अनुसार, लोग अब UPI ‘123Pay’ का इस्तेमाल करके 5 हजार नहीं 10 हजार रुपये तक की ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।इससे यूजर्स को छोटे-मोटे ट्रांजेक्शन के लिए बार-बार पेमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में अब प्रीपेड वॉलेट Phonepay, UPI और Paytm का इस्तेमाल करना आसान हो गया।

    जाने यूजर्स के लिए क्या है शर्ते

    इसको इस्तमाल करने के लिए यूजर्स को वॉलेट की KYC कंप्लीट करवानी होगी और वॉलेट का ऐप से लिंक होना जरूरी है। वहीं जब वॉलेट से UPI पेमेंट करेंगे तो पहले पेमेंट अप्रूव होगी, फिर UPI ऐप का एक्सेस मिलेगा, लेकिन इसमें किसी दूसरे बैंक या वॉलेट को नहीं जोड़ पाएंगे।

    OTP बेस्ड सर्विस

    अब UPI से पेमेंट करने के लिए OTP जरूरी होगा। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से इस नियम को भी एक जनवरी 2025 से लागू किया जा रहा है। लोगों के पैसे की सेफ्टी के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं। बता दें कि UPI 123Pay में पेमेंट करने के लिए यूजर्स को 4 ऑप्शन मिलते थे ।

    एक IVR नंबर्स, दूसरा मिस्ड कॉल्स, तीसरा OEM-Embedded Apps और चौथा साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी, लेकिन अब इनमें एक ऑप्शन OTP बेस्ड सर्विस भी जुड़ गया है। नए नियमों में बड़ा फायदा यह होगा कि अब लोग एक से दूसरी जगह ज्यादा पैसे और आसानी से भेज पाएंगे। समय बचेगा और पेमेंट भी सेफ रहेगी। इससे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) की वर्किंग कैपेबिलिटी भी बढ़ेगी। UPI 123Pay सर्विस बिना इंटरनेट के भी काम करती है जिस से यूजर्स के लिए ये और भी फायदेमंद होगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts