spot_img
Friday, October 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

चाकू मारे, बाईक फूंकी, देखें लाइव वीडियो

बदमाशों की तलाश में पुलिस का सर्च ऑपरेशन

एटा(यूपी)। बाईक सवार एक युवक को आधा दर्जन युवकों ने न सिर्फ चाकुओं से लहुलुहान कर डाला, बल्कि उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर डाला। घटना का शिकार बने युवक के चाकू के गंभीर वार हैं। उसे लहुलुहान हालत में पहले मेडिकल अस्पताल में भर्ती करा. गया। मगर, वहां हालत बिगड़ने पर उसे हायरसेंटर रैफर कर दिया गया है। उसकी हालत नाजुक है।

पुलिस कर रही पड़ताल

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही बाईक में लगी आग को बुझाया। ये वारदात क्यों हुई, इसे करने वाले युवक कौन थे पुलिस पड़ताल कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अज्ञात हमलावरों को ढूंढने के लिए कांबिंग कर रही थी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts