spot_img
Thursday, October 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

केदारनाथ दर्शन करने पहुंचें राहुल गांधी, चुनाव में जीत के लिए करेंगे रूद्राभिषेक

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज केदारनाथ दर्शन करने पहुंच गए हैं। राहुल गांधी अगले तीन दिनों तक केदारनाथ में ही रुकेंगे। उनके इस दौरे को लेकर राजनीतिक चर्चा भी तेज हो गई है।

इसको लेकर उतराखंड कांग्रेस पार्टी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि राहुल गांधी का ये धार्मिक यात्रा है।

पार्टी ने कहा है कि राहुल जी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं। ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए इस यात्रा को एकांत में पूर्ण करने दें। आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन मन से कर सकते हैं और अगली बार अपने प्रिय नेता से मिल सकते हैं।

बता दें राहुल गांधी अपनी इस धार्मिक यात्रा के दौरान पांच राज्यों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए रूद्राभिषेक करेंगे। रूद्राभिषेक के बाद वे केदारनाथ के निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। पार्टी ने साफ कर दिया है कि उनकी इस यात्रा के दौरान कोई भी राजनीतिक आयोजन नहीं होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts