spot_img
Wednesday, September 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Behta में फिर धमाका, दहशत में गांव: एक टन बारूद और 25 कुंतल बम की बरामदगी के बाद हलचल

Behta village blast: राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में बुधवार सुबह एक बार फिर धमाकों की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। मंगलवार को पुलिस ने इसी गांव से छापेमारी में एक टन से ज्यादा बारूद और 25 कुंतल बम बरामद किए थे। बुधवार सुबह करीब छह बजे गांव के बाहर बने 20 फीट गहरे गड्ढे से तेज धमाका हुआ। यह वही स्थान था जहां सोमवार और मंगलवार को बरामद किए गए विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के लिए दबाया गया था। धमाकों की आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। मौके पर पुलिस, दमकल और बम स्क्वाड की टीमें पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

धमाकों के बाद पूरे Behta गांव में दहशत का माहौल है। सुबह होते ही ग्रामीणों ने खेतों की ओर उठते धुएं के गुबार देखे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी बेहटा और इंस्पेक्टर गुडंबा के नेतृत्व में पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। जांच में स्पष्ट हुआ कि गड्ढे में दबाए गए विस्फोटक के निष्क्रिय करने की प्रक्रिया के दौरान यह धमाका हुआ। बम स्क्वाड ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शेष बचे विस्फोटकों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कार्रवाई शुरू की।

UP में रोजगार की नई किरण, लाखों युवाओं के लिए खुलने वाले हैं अवसर

मंगलवार को पुलिस ने Behta  गांव में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध बारूद और बम बरामद किए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह विस्फोटक एक साथ फट जाते, तो बेहटा गांव पूरी तरह तबाह हो जाता और सैकड़ों मकान मलबे में तब्दील हो सकते थे। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत छह लोगों को आरोपी बनाते हुए एक और मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में लखनऊ और आसपास के जिलों में दबिश दी जा रही है।

मंगलवार को एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह और इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस बल ने पूरे गांव में छापेमारी की। शेरू के रिश्तेदार की सानू कॉस्मेटिक दुकान से छह बोरे बम और बारूद जब्त किए गए। इसके अलावा गांव के बाहर बने अर्धनिर्मित मकानों, गोदामों और खेतों से भी बम बनाने का सामान, पाइप गोले, पटाखे और भारी मात्रा में बारूद बरामद हुए। अब तक एक टन से अधिक बारूद और 25 कुंतल बम व पटाखे जब्त किए जा चुके हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts