Etawah slap incident: इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के राहतपुरा गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बहू ने अपने ससुर के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसे पिता के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग को चारपाई पर लिटाया गया है और बहू लगातार उस पर थप्पड़ों की बरसात कर रही है, जबकि उसका पिता पास खड़ा होकर न सिर्फ तमाशा देख रहा है, बल्कि उसे और उकसा भी रहा है।
इटावा में एक बहू ने अपने ससुर को पीट दिया। वहीं, पास में खड़े उसके पिता और बढ़ावा देते रहे। एक साल पहले ही महिला की शादी हुई थी। #etawah pic.twitter.com/pcHf0NpH4K
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) July 18, 2025
घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है, जब बहू सुपुत्रा अपने पिता रणवीर के साथ अपने ससुराल पहुंची। आरोप है कि उन्होंने पहुंचते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और घर के खर्चे के लिए ₹5,000 की मांग की। जब ससुर जयकिशन ने पैसे देने से मना कर दिया, तो बहू और उसके पिता ने मिलकर जयकिशन को चारपाई पर लिटाकर पीटना शुरू कर दिया। बहू ने कई थप्पड़ मारे और पिता ने धमकी दी कि अगर रुपये नहीं मिले तो मकान पर ताला लगवा देंगे।
पीड़ित जयकिशन के अनुसार, उनका बेटा धर्मेंद्र करीब एक साल पहले सुपुत्रा से विवाह कर लाया था। हाल ही में बहू ने एक बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन एक महीने पहले बहू का पिता उसे जबरन मायके ले गया था। बुधवार को दोनों अचानक आ धमके और विवाद शुरू कर दिया।
घटना के वक्त मोहल्ले के कई लोग पास ही मौजूद थे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। कई लोगों ने सिर्फ वीडियो रिकॉर्ड किया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया।
Etawah प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि पीड़ित जयकिशन की शिकायत के आधार पर बहू सुपुत्रा और उसके पिता रणवीर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। Etawah पुलिस का कहना है कि दोनों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने समाज में घरेलू रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर ससुर-बहू का रिश्ता सम्मान का प्रतीक माना जाता है, वहीं इस तरह की घटनाएं न केवल रिश्तों को कलंकित करती हैं बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए भी चुनौती बन जाती हैं।