spot_img
Friday, October 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Unnao में पुलिस सख्ती का बड़ा असर: 114 बदमाश लापता, जिले में मचा हड़कंप

Unnao Crime: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस की कड़ी कार्रवाई और बढ़ती सख्ती का ऐसा असर देखने को मिला है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। जिले से एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 114 नामी बदमाश अचानक गायब हो गए हैं। यह घटना पुलिस के लिए भी हैरानी का विषय बन गई है, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में अपराधियों का एक साथ लापता होना अपने आप में पहली बार देखा गया है। पुलिस इसे अपनी कार्रवाई और हॉफ एनकाउंटर के डर का नतीजा मान रही है। फिलहाल, पुलिस इन सभी अपराधियों को खोजने के लिए कई स्तरों पर अभियान चला रही है।

इस पूरी कार्रवाई की शुरुआत उस समय हुई जब 24 जनवरी 2024 को किसान नेता विनोद कश्यप की गंगा घाट पर हत्या कर दी गई। इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस ने जिलेभर के अपराधियों की निगरानी तेज कर दी। खासकर पुराने हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन शुरू किया गया ताकि भविष्य में किसी भी बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते रोका जा सके।

Unnao पुलिस की सत्यापन रिपोर्ट के अनुसार, जिले में कुल 1423 हिस्ट्रीशीटर चिन्हित किए गए हैं। इनमें से 115 बदमाश वर्तमान में जेल में बंद हैं और 66 अपराधियों की मौत हो चुकी है। जब बाकी हिस्ट्रीशीटरों की उपस्थिति का सत्यापन किया गया, तो पता चला कि 114 बदमाश कई महीनों से थाने में हाजिरी लगाने नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने इन्हें लापता घोषित कर दिया है और इनकी तलाश के लिए बड़े स्तर पर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Unnao पुलिस बीट सिपाहियों को इन बदमाशों के घर लगातार भेज रही है। हर दो-तीन दिन में उनके घर जाकर परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने साफ निर्देश दिए हैं कि यदि कोई भी लापता हिस्ट्रीशीटर अपने परिवार से संपर्क करे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। साथ ही, पुलिस ने इनके मोबाइल नंबर और उनके करीबियों के फोन भी सर्विलांस पर लगा दिए हैं।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पुलिस पूरी गंभीरता से इन लापता अपराधियों की तलाश कर रही है। जो अपराधी जमानत पर बाहर हैं, वे थाने में समय से हाजिरी दे रहे हैं और उनकी गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिले की कानून-व्यवस्था पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी और सभी लापता बदमाशों को जल्द ही ढूंढ निकाला जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts