spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Chhangur Baba की 100 करोड़ की कहानी: अंगूठी बेचने से मनी लॉन्ड्रिंग के जाल तक!

Chhangur Baba Raid: उत्तर प्रदेश में नग और अंगूठी बेचने वाला छांगुर बाबा अब करोड़ों की संपत्ति का मालिक बनकर सामने आया है। अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खातों और उससे जुड़ी संस्थाओं में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन पाया गया है। इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद एटीएस ने इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंप दी है। अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गहराई से जांच होने की संभावना है।

कभी सड़क पर अंगूठी और नग बेचने वाला Chhangur Baba, महज 5-6 सालों में आलीशान कोठी, लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों रुपये की संपत्ति का मालिक बन गया। एटीएस की पड़ताल में सामने आया कि छांगुर बाबा के मधपुर गांव में स्थित कोठी ही उसके पूरे नेटवर्क का मुख्य अड्डा थी। यहीं से वह अपने पूरे अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का संचालन करता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कई टीमें देशभर में फैले उसके नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं।

बताया जा रहा है कि Chhangur Baba के गिरोह के कम से कम 14 करीबी सहयोगी हैं, जिनकी तलाश एटीएस और एसटीएफ कर रही हैं। इस नेटवर्क में कथित पत्रकार पैमैन रिजवी, महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर और सगीर जैसे नाम शामिल हैं। इनमें से कई के खिलाफ पहले से एफआईआर दर्ज हैं और इनके जरिए गिरोह के कई राज खुलने की उम्मीद है। ये आरोपी आजमगढ़, औरैया और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों से भी जुड़े हैं।

जांच में यह भी सामने आया कि मधपुर में बनाई गई आलीशान कोठी में बाबा डिग्री कॉलेज खोलने की योजना बना रहा था। इसके लिए उसने निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद यह योजना ठप पड़ गई।

यूपी के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने जानकारी दी कि जमालुद्दीन उर्फ Chhangur Baba अब तक 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा कर चुका है। इसके अलावा, बलरामपुर में उसके नाम कई संपत्तियां भी मिली हैं। शुरुआती जांच में विदेशी फंडिंग के तार खाड़ी देशों से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। फिलहाल इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जांच एजेंसियां पूरे नेटवर्क को उजागर करने में लगी हैं। मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी फंडिंग का यह मामला अब प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts