spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Uttar Pradeshकृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही योगी सरकार, 23 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे किसान!

    उत्तर प्रदेश: की डबल इंजन सरकार, पीएम मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसानों की उन्नति के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य कृषि यंत्रीकरण के माध्यम से किसानों की सहायता करना है। किसानों को कृषि यंत्रों और उपकरणों पर अनुदान उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

    कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

    योगी सरकार ने किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु बुकिंग प्रक्रिया शुरू की है। किसान 23 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान www.agriculture.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर ‘यंत्र पर अनुदान हेतु बुकिंग करें’ लिंक पर क्लिक करना होगा। आवेदन के दौरान किसानों को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिस पर ओटीपी आएगा।

    अनुदान राशि और बुकिंग शुल्क

    कृषि यंत्रों पर 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। 10 हजार से 1 लाख तक अनुदान वाले यंत्रों के लिए 2500 रुपये का बुकिंग शुल्क निर्धारित है। वहीं, 1 लाख से अधिक अनुदान वाले यंत्रों के लिए 5000 रुपये शुल्क रखा गया है। यदि लक्ष्य पूरा नहीं होता है या किसान ई-लॉटरी में चयनित नहीं होता है, तो बुकिंग धनराशि वापस कर दी जाएगी।

    ई-लॉटरी द्वारा होगा चयन

    23 अक्टूबर तक आवेदन करने वाले किसानों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा ब्लॉकवार लक्ष्यों के अनुसार किसानों का चयन किया जाएगा। चयनित किसानों को 30 से 45 दिनों के भीतर यंत्र खरीदकर उसकी रसीद और अन्य दस्तावेज विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।

    कस्टम हायरिंग सेंटर व हाईटेक हब योजना

    इसके अलावा, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, फार्म मशीनरी बैंक आदि के तहत भी किसान अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पढ़े: Ratan Tata Successor? कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी? माया टाटा या कोई और?

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts