spot_img
Sunday, November 2, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Agra News: आगरा में पकड़ा गया नकली दवाओं और नशे के इंजेक्शनों का एक बड़ा नेटवर्क…जानें कैसे

    Agra News: आगरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की हरियाणा और हिमाचल से नकली दवाईयों की सप्लाई बढ़ गई है। सुत्रों के मुताबिक STF ने जंसय प्लेस से नकली दवाएं बरामद की हैं। आरेपी के पास एक भरा कार्टन मिला है। इस पूरे मामले में आगरा और फिरोजाबाद के बीच नकली दवाओं और नशे के इंजेक्शनों का एक बड़ा नेटवर्क सामने आया है।

    जानें पूरा मामला

    STF ने अनुराग से 1050 पत्ते नकली एमोक्सीलिन कैप्सूल  बरामद किए हैं। इनका बैच नंबर भी वही है जो पहले पकड़े गए नमूनों में था। इसके अलावा आगरा से बिना लाइसेंस के एविल और रिस्ट्रिक्टेड डुपरेनारफिन इंजेक्शन भी हरियाणा भेजे जा रहे थे जिन्हें नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। अनुराग ने बताया कि उसने पहले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लाइसेंस लिया था लेकिन 2023 में यह लाइसेंस निरस्त हो गया। इसके बावजूद वह बिना लाइसेंस के नकली दवाएं बेचता रहा। वह ये दवाएं रोडवेज बसों से मंगवाता था और बस चालकों को इसके लिए पैसे देता था।

    यह भी पड़े: Ghaziabad News: HIV और AIDS के बढ़ते मामले, गाजियाबाद में एलर्ट..जानें Health Update 

    कार्यवाही जारी

    हरियाणा में भी इन नशे के इंजेक्शन के खिलाफ कार्रवाई हुई है। वहां के एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 8 नवंबर को झज्जर में छापेमारी कर साहिल राठी और सुमित नाम के लोगों को बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे फिरोजाबाद के दिनेश से नशे के इंजेक्शन खरीदते थे  जिसे पुलिस ने 10 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया।

    कैसे आया मामले सामने ?

    खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने इस मामले की जांच में पाया कि संजय प्लेस के एक थोक विक्रेता से लिए गए दवाओं के नमूने नकली थे। इसी कड़ी में अनुराग का नाम सामने आया जो ये दवाएं शिमला के दीपक अमौली और हरियाणा के करनाल से रोहित सचदेवा से मंगवाता था।

    यह भी पड़े: Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में हुआ दर्दनाक हादसा,10 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर 

     

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts