spot_img
Monday, October 27, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Agra: तेज रफ्तार आम से भरी मैक्स डिवाइडर से टकराई, चार की मौत, एक गंभीर

    Agra accident: बुधवार सुबह आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में शाहदरा फ्लाईओवर पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। लखनऊ मंडी से आम लेकर आ रही एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप अचानक नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दर्दनाक घटना में तीन मॉर्निंग वॉक पर निकले राहगीर और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया।

    हादसे के वक्त तीन बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक के बाद सड़क किनारे डिवाइडर पर बैठकर आराम कर रहे थे। तभी बेकाबू गाड़ी सीधे उनके ऊपर पलट गई। मृतकों की पहचान राजेश (55), हरीबाबू (65) और रामेश्वर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और ब्रेक लगते-लगते वह डिवाइडर पर चढ़ गई।

    टक्कर के बाद ड्राइवर स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गया था और मदद मिलने तक दम तोड़ चुका था। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर क्रेन बुलवाई और गाड़ी को हटवाकर शवों को बाहर निकाला। घायल क्लीनर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

    इस Agra हादसे के चलते फ्लाईओवर पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सड़क पर बिखरे आमों और पलटी गाड़ी के कारण रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया था। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे में जाम को हटाया गया और रास्ता सामान्य किया गया।

    फिलहाल Agra पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तेज गति और वाहन पर नियंत्रण न रहने को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है और ड्राइवर की लापरवाही की दिशा में जांच तेज की गई है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts