- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Agra Agra: गर्लफ्रेंड को इमप्रेस करना पड़ा भारी, 25 हजार की शॉपिंग कर,...

Agra: गर्लफ्रेंड को इमप्रेस करना पड़ा भारी, 25 हजार की शॉपिंग कर, फेक पेमेंट ,जानें पूरा मामला

168

Agra News: गर्लफ्रेंड को इमप्रेस करने के लिए रची ऐसी साजीश जिसने दुकानदार और पुलिस वालों को लगा जोर का झटका। सुत्रों के मुताबिक दिवाली की रौनक में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए कमला नगर की एक दुकान से महंगी शॉपिंग कराई। शॉपिंग के बाद 25 हजार के बिल का भुगतान फर्जी ऐप से दिखाया गया, और दोनों वहां से चले गए। दुकानदार को जब असलियत का पता चला, तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जाने पूरा मामला

- विज्ञापन -

मामला आगरा के कमला नगर इलाके का है, जहां आरोपी युवक शिवम गहलोत उर्फ गोलू ने एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए महंगे कपड़े और जूलरी खरीदवाई। पर जब पैले देने की बारी आई तो उल्लु बना कर फरार हो गया। जब दुकानदार को पता चला तो उसके होश उड़ गए।  फोरन पुलिस में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।

यह भी पड़े: Ghaziabad: त्योहारों से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में खौफनाक स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

पुलिस ने की छान-बीन

पुलिस जांच में सामने आया कि शिवम ने एक फर्जी ऐप का इस्तेमाल कर दुकानदार को 25 हजार का भुगतान दिखाया।   दुकानदार को लगा कि रकम ट्रांसफर हो चुकी है। बाद में जब खाते में पैसा न आने पर उसने पुलिस को शिकायत दी, तो पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और स्कूटर के नंबर के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उससे सभी सामान भी बरामद कर लिया।

आरोपी ने कबुली गलती

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए यह सब कर रहा था। अब इस घटना के चलते उसकी गर्लफ्रेंड को काफी शर्मिदगी का सामना करना पड़ा, जबकि शिवम पुलिस की हिरासत में है।

यह भी पड़े: Amorha :आवारा कुत्तों का आतंक जारी, मासूम पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद 

- विज्ञापन -