spot_img
Monday, September 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Air India की फ्लाइट में हाईजैक का शक, वाराणसी में 9 यात्री हिरासत में

Air India aircraft hijack: बेंगलुरु से वाराणसी आ रही Air India एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 1086 में सोमवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब दो यात्रियों ने उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों ने कॉकपिट के लिए आवश्यक सही पासकोड भी डाल दिया था। हालांकि, पायलट की सूझबूझ ने बड़ा खतरा टाल दिया। सीसीटीवी फुटेज में दोनों की संदिग्ध गतिविधियां देखकर पायलट ने तुरंत दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सतर्क कर दिया।

सूचना मिलते ही एटीसी ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहले से ही सीआरपीएफ और पुलिस को तैनात कर दिया गया। विमान के सुरक्षित उतरने के बाद सुरक्षा बलों ने दोनों संदिग्ध यात्रियों सहित कुल नौ लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी को बाबतपुर पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की जा रही है।

Kunda King राजा भैया-भानवी विवाद: बेटे पिता संग, बेटियां मां संग – जानिए जुड़वा संतानों की कहानी

पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच का फोकस इस बात पर है कि आखिर यात्रियों को कॉकपिट का पासकोड कैसे मिला। सुरक्षा विशेषज्ञ इस घटना को गंभीर खतरे की आशंका के तौर पर देख रहे हैं। फिलहाल, हिरासत में लिए गए यात्रियों से पूछताछ जारी है। जांच एजेंसियां यह भी परख रही हैं कि क्या यह कोई संगठित साजिश थी या महज यात्रियों की गैरजिम्मेदाराना हरकत।

Air India और एयरपोर्ट प्रशासन ने इस घटना को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन मानते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं, यात्रियों और क्रू सदस्यों की सतर्कता की सराहना की जा रही है, जिनकी वजह से संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सका।

इस घटना ने एक बार फिर उड़ानों की सुरक्षा व्यवस्था और कॉकपिट एक्सेस कंट्रोल सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह मामला सिर्फ शरारत थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी हुई है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts