Aam Aadmi Party: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सरगरमी बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसी बीच अमेठी में आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा झटका लगा है। AAP के ज़िला इंचार्ज अतुल सिंह के काम करने के तरीके से नाखुश होकर ज़िला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल समेत 20 पार्टी पदाधिकारियों ने एक साथ इस्तीफ़ा दे दिया है, जिससे पार्टी में हलचल मच गई है। आज सोमवार को AAP ज़िला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि अमेठी ज़िले के सभी AAP पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने कहा कि ज़िला इंचार्ज अतुल सिंह के काम करने के तरीके से नाराज़ होकर उन्होंने एक साथ इस्तीफ़ा दिया है।
ज़िला अध्यक्ष समेत 20 पदाधिकारियों का इस्तीफ़ा
इस्तीफ़ा देने वाले AAP नेताओं में पहला नाम AAP ज़िला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल का है। उनके साथ ज़िला महासचिव एडवोकेट धर्मेंद्र शुक्ला, ज़िला कोषाध्यक्ष संदीप कसौधन, ज़िला संगठन मंत्री शिवम प्रजापति, ज़िला उपाध्यक्ष पवन कुमार सरोज, शहर अध्यक्ष अमेठी घनश्याम सोनी और शहर महासचिव मोहम्मद सरदार भी हैं।
इसके साथ ही बिजनेस सेल के जिला अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, माइनॉरिटी सेल के जिला अध्यक्ष मुनव्वर अली सैफी, अनुसूचित जाति सेल के जिला अध्यक्ष राम निरंजन कोरी, महिला सेल की जिला महासचिव कविता कश्यप, महिला सेल की जिला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी, अमेठी शहर महासचिव सलीम राइन, शहर संगठन मंत्री रियाज सैफी, अमेठी शहर अध्यक्ष तौफीक और पचास से ज़्यादा अन्य कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
जिला प्रभारी के काम करने के तरीके से थे नाखुश
हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि उन्होंने सीनियर अधिकारियों के काम करने के तरीके से नाखुश होकर इस्तीफा दिया है। वे सभी अमेठी के सगरा तिराहा स्थित पार्टी ऑफिस पहुंचे और जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने सहमति जताते हुए उनका इस्तीफा जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि ये सभी इस्तीफे उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह को भेजे जाएंगे।
जायसवाल ने कहा कि फिलहाल उनका किसी पार्टी में शामिल होने का कोई प्लान नहीं है। हर कोई जहां चाहे रहने के लिए आज़ाद है। कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा। जो भी होगा, शांति से किया जाएगा और मीडिया के ज़रिए जानकारी दी जाएगी।
CM योगी का मास्टर प्लान! 1500 करोड़ की लागत से 750 किमी का हाइवे कॉरिडोर, UP में विकास का नया चैप्टर

