spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Amroha News: कार्तिक पूर्णिमा स्नान से जाते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा..मौके पर मौत

Amroha News: अमरोहा के तिगरी गंगा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां लाखों भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल था और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मौजूद थी।

इस धार्मिक आयोजन के बीच एक दर्दनाक हादसे ने माहौल को गमगीन कर दिया। गंगा स्नान करके लौटते वक्त एक परिवार की पिकअप से टक्कर हो गई जिसमें मां और दो बेटों की जान चली गई।

लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

अमरोहा के तिगरी गंगा धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इस पावन अवसर पर गंगा में स्नान के लिए लगभग 40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर, सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। एसपी कुवंर अनुपम सिंह ने पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए और ड्रोन कैमरों से मेले की निगरानी की। इस दौरान ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात थे।

यह भी पड़े: Shamli News: 2 मादक तस्कर गिरफ्तार,पुलिस को मिली बड़ी सफलता..जानें पूरा मामला 

लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

श्रद्धालुओं के लौटते समय एक दर्दनाक हादसा भी हुआ। गंगा स्नान से लौट रहे एक परिवार की पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर से कारण एक मां और उसके दो बेटों की मौत हो गई। यह घटना रजबपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पड़े: Noida News: 12 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा, पुलिस की तेज कार्रवाई से खुली वारदात की परतें 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts