spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Amroha News: तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर..जानें पूरा मामला

Amroha News: तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर अमरोहा में देखने को मिल रहा है। हसनपुर रोड स्थित मनौटा गजरौला हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल दुर्घटना में शामिल कार चालक की तलाश जारी है।

जानें पूरा मामला

युत्रों के मुताबिक बाइक सवार छात्र हाईवे पर जा रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार छात्रों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पड़े: Kanpur News: कानपुर जू का चमत्कारी हिरण, भौंकने वाली आवाज से हुआ सब हैरान 

परिवार का हाल

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक छात्र के परिवार को सांत्वना देने के लिए स्थानीय लोग भी जुटे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दुर्घटना में शामिल कार चालक की तलाश जारी है।

यह भी पड़े: सिहानी चुंगी की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts