spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Amroha News: हाईवे के पेट्रोल पंप पर लूट, 36 घंटे बाद भी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर

    Amroha News: अमरोहा के गजरौला में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर हुई पेट्रोल पंप लूट ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बाइक सवार बदमाश  5.5 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सिक्योरिटी गार्ड पर भी हमला किया था। गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद से पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों का सुराग तलाश रही हैं, लेकिन 36 घंटे बीतने के बावजूद लुटेरे अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

    लुटेरों का कोई सुराग नहीं

    36 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस लुटेरों के किसी भी सुराग का पता नहीं लगा पाई है। इस वारदात में बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से करीब साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिए थे।लुटेरों ने लूट के दौरान सिक्योरिटी गार्ड पर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल गार्ड की हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

    यह भी पड़े: Noida News: बुजुर्ग महिला हुई साइबर ठगों का शिकार, 56 घंटे तक किया था Digital Arrest 

    बदमाशों की तलाश में जुटी 10 टीमें

    घटना के बाद से पुलिस की 10 टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं और हर संभव प्रयास कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही अन्य संभावित सुरागों पर काम कर रही है।अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    ड्यूटी में लापरवाही के कारण पुलिसकर्मी किए निलंबित

    इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने चार पुलिसकर्मियों, जिनमें एक दरोगा भी शामिल है, को निलंबित कर दिया है। ड्यूटी में लापरवाही के चलते यह कार्रवाई की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर फुल स्टॉप लगाया जा सके।

    यह भी पड़े: kanpur News: गले में टॉफी फंसने से एक 5 साल की बच्ची की हुई मौत, जानें पूरा मामला 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts