Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां हसनपुर-संभल मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार शिवम सैनी की मौत हो गई। पिपटौली खुर्द गांव निवासी शिवम की शादी अभी चार माह पहले ही हुई थी। वह अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ का सामान खरीदने अपने दोस्त के साथ ससुराल जा रहा था। लेकन किसे पता था वैवाहिक सुख के पर्व करवाचौथ पर नवविवाहितों का सुहाग ही उजड़ गया। वहीं युवक की मौत की खबर से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पुरा मामला।
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से शिवम की मौत
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के पिपटौली खुर्द गांव निवासी किसान शेर सिंह सैनी का परिवार यहां रहता है। उनके बेटे शिवम सैनी की ससुराल संभल के असमौली थाना क्षेत्र के नवादा गांव में है। हसनपुर-संभल मार्ग पर सैदनगली थाना क्षेत्र के ढक्खा मोड़ के पास लकड़ी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए। दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां शनिवार रात उपचार के दौरान शिवम की मौत हो गई। शिवम गजरौला में कार डेकोरेशन का काम करता था। CO दीप कुमार पंत ने बताया कि हादसे में घायल युवक की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वाहन चैकिंग के चलते बदमाशों से मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर का हुआ एनकाउंटर.. दुसरा फरार
पहले करवा चौथ पर ही उजड़ गई शादीशुदा जिंदगी
बता दें कि, पिपलौती खुर्द गांव निवासी शिवम सैनी की शादी 9 जून 2024 को संभल जिले के गांव नवादा निवासी महेंद्री से हुई थी। इस बार महेंद्री का पहला करवा चौथ का व्रत था, जिसकी वह कई दिनों से तैयारी कर रही थी। दो दिन पहले महेंद्री के मायके से ससुराल में श्रृंगार का सामान आया था, जिसमें से कुछ सामान और पांच बर्तन मायके में ही रह गए थे। शनिवार रात शिवम अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर बचा हुआ सामान लेकर ससुराल जा रहा था, लेकिन रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर दोनों दोस्तों की मौत हो गई। शिवम चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।
अमरोहा में दो पक्षों के बीच ज़बरदस्त मारपीट, मामूली सी बात पर हुआ पथराव