Amroha News:अमरोहा में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छग्गा दरवाजे की बताई जा रही है। समारोह के दौरान डीजे पर गाने बज रहे थे इसी बीच एक युवक ने जमकर हर्ष फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि युवक ने कई राउंड फायरिंग की जिससे वहां दहशत का माहौल बन गया।
जानें पूरा मामला
इस फायरिंग में एक अन्य युवक भी बंदूक से फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है। समारोह में अपनी ताकत और रौब दिखाने के लिए इन युवकों ने यह खतरनाक कदम उठाया। हर्ष फायरिंग के दौरान बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रही लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ।
यह भी पड़े: Sambhal News: “हर-हर महादेव” और “जय श्री राम” के नारें गुंज उठे, 42 साल बाद खुला बालाजी मंदिर
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें फायरिंग साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसे मामलों में हर्ष फायरिंग कानूनन अपराध है और इसके लिए सख्त कार्रवाई का प्रावधान है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।