spot_img
Saturday, November 1, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Amroha News: मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, जानें पूरा मामला

    Amroha News: अमरोहा के जेएस हिंदू इंटर कॉलेज के प्रवक्ता राजवीर यादव की शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब राजवीर यादव सुबह करीब 5 बजे कैलसा रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। वॉक के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है और क्षेत्र में शोक का माहौल है।

    यह भी पड़े: Noida News: बदमाशी की लिस्ट में टोप के बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, 26 ATM कार्ड बरामद..जानें पूरा मामला 

    परिवार में मचा शोक

    घटना की सूचना मिलते ही राजवीर यादव के परिवार में शोक और कोहराम मच गया। राजवीर यादव के बड़े भाई का कहना है की वह रोज वॉक के लिए जाते थे। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए देहात थाने के प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने कहा है कि पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान करने के लिए रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। जल्द ही आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    CCTV खंगाला गया

    CCTV फुटेज में सामन आया है की प्रवक्ता को ट्रक ने रौंदा है। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से ट्रक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

    यह भी पड़े: Noida news: अस्पताल में बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में 7 महीने तक छूटा रहा 23 सेंटीमीटर का पाइप

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts