spot_img
Monday, November 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Amroha : अमरोहा के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर दो ट्रकों में भीषण टक्कर, आग लगने से ट्रक चालक की हुई दर्दनाक मौत

Amroha News : अमरोहा से है एक खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है, कि अमरोहा के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर जोया के सामने दो ट्रको में भीषण टक्कर लगने से भयंकर आग लग गई. बता दें, कि ट्रक चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रको में हाइवे पर आग लगने से अफरातफरी मच गई पुलिस कार्यवाही करने में जुटी है.

ट्रको में भीषण टक्कर

आपको बता दें, की अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर जोया के सामने दर्दनाक हादसा हो गया ।आज गुरुवार की सुबह करीब 4:00 बजे मुरादाबाद की तरफ से दो ट्रक दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जैसे ही ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर जोया के सामने पहुंचे तभी आगे चल रहे ट्रक में पीछे वाले ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि टक्कर लगते ही ट्रको में आग लग गई। आग लगने से एक ट्रक चालक मुकेश निवासी जयपुर की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चेक पुकार मच गई सूचना मिलती है डिडौली कोतवाली प्रभारी हरिश्वर्धन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद दमकल विभाग को सूचना दी।

दमकाल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पीएम को भेज दिया है और मृतक के परिवार के लोगों को सूचना दी है। डिडौली कोतवाली प्रभारी हरिश्वर्धन सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts