spot_img
Wednesday, January 28, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

ताजमहल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आगे की जांच जारी

Taj Mahal Bomb: यूपी के आगरा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। आगरा के ताजमहल को आज ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद का कहना है कि पर्यटन विभाग को ईमेल मिला है। उसके आधार पर ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

पहले भी मिली है ऐसी धमकियां

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से स्कूलों, ट्रेनों, होटलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इनमें से ज्यादातर धमकियां फर्जी पाई गई हैं। लेकिन ताजमहल एक विश्व प्रसिद्ध धरोहर है और इसे धमकी दिए जाने के मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।

आसपास के इलाकों की तलाशी

धमकी के बाद ताजमहल के अंदर और बाहर के इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सीआईएसएफ की टीम ने ताजमहल के अंदर जांच की है और आसपास के इलाकों की तलाशी ली जा रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

Farmers Protest: किसानों ने बदला आंदोलन का रुख, दिल्ली कूच का प्लान किया रद्द

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts