spot_img
Tuesday, September 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Delhi NCR से लेकर उत्तर भारत तक बारिश का कहर, जनजीवन प्रभावित, कई राज्यों में अलर्ट जारी

Delhi NCR Rain: अगस्त की शुरुआत देशभर में मूसलधार बारिश के साथ हुई है, जिससे कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। Delhi NCR में सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। स्कूल, कॉलेज और दफ्तर जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले कुछ दिन और बारिश होती रहेगी, जबकि पूरे Delhi NCR में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है।

उत्तर प्रदेश में भी मानसून की सक्रियता तेज बनी हुई है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 25 जिलों में बादल छाए रहने और 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जैसे इलाकों में वज्रपात की आशंका भी जताई गई है।

बिहार में लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। पटना, गया समेत दक्षिण बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यहां अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश के साथ हवाएं और बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है। खगड़िया, बेगूसराय, नवादा और औरंगाबाद जैसे जिलों में अति भारी वर्षा का खतरा है।

हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। लगातार बारिश से लैंडस्लाइड की आशंका बढ़ गई है। वहीं, उत्तराखंड में भी भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। रुद्रप्रयाग में रास्ता बंद होने के कारण 2,500 से ज्यादा श्रद्धालु फंस गए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकाला जा रहा है।

मध्यप्रदेश के शिवपुरी और गुना जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। सेना ने राहत अभियान चलाते हुए हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर और टोंक में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।

मौसम विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल देश के कई हिस्सों में मानसून पूरी ताकत के साथ सक्रिय रहेगा। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts