spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

अयोध्या के ADM कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की हुई मौत, कमरे में मिला शव

ADM Surjit Singh died: अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां ADM कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सुरजीत अपने कमरे में मृत पाए गए। मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली नगर के सुरसरी कॉलोनी सिविल लाइन स्थित अपने आवास पर उनकी मौत हुई। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर मंडलायुक्त, डीएम समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद हैं।

कमरे में मिला सुरजीत सिंह का शव

मामल की जानकारी के मुताबिक, सुरजीत सिंह अपने घर में मौजूद थे। सुबह उनका शव बरामद हुआ। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीएम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में परिवार की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

जानकारी के मुताबिक कमरे में चारों तरफ फर्श पर खून फैला हुआ था। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि वह फर्रुखाबाद के रहने वाले थे। अयोध्या आने से पहले वह जौनपुर में तैनात थे। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने आत्महत्या की या उनकी हत्या की गई। पुलिस का कहना है कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

नोएडा: नशे में कार चालक ने दो इंजीनियरों को कुचला, एक की मौत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts