spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Ayodhya Deepotsav : राम मंदिर की पहली भव्य दिवाली, जलेंगे स्पेशल दीये…जानें क्या होगा खास

Ayodhya News: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में इस बार दीपावली बेहद खास तरीके से मनाई जाएगी। मंदिर ट्रस्ट ने इसे अद्भुत बनाने के लिए खास तैयारी की है। 30 और 31 अक्टूबर को दीपोत्सव के दौरान मंदिर और उसके चारों ओर लाखों दीये जलाए जाएंगे, जिससे पूरा इलाका रोशनी से जगमगा उठेगा। मंदिर परिसर को फूलों और बिजली के झालरों से सजाया जाएगा।

क्या स्पेशल होने वाला है ? 

जहां भगवान रामलला विराजमान हैं, वहां करीब 300 विशेष दीये लगाए जाएंगे। ये दीये देशी घी से जलेंगे और इस तरह बनाए गए हैं कि फर्श और दीवारों पर कोई गंदगी या कालिख न पड़े। मंदिर के अन्य हिस्सों में भी खास इंतजाम किए गए हैं। परिसर के 70 एकड़ क्षेत्र में सरसों के तेल के दीये जलेंगे, जबकि दर्शन मार्ग पर मोम के दीये लगाए जाएंगे ताकि कार्बन एमिशन कम हो और पर्यावरण को नुकसान न हो।

 मंदिर की सजावट

मंदिर ट्रस्ट ने दीपों और सजावट का काम ढंग से कराने के लिए पुलिस अधिकारी आशु शुक्ला को जिम्मेदारी सौंपी है। उनके नेतृत्व  में मंदिर के हर हिस्से को बेहद  खूबसूरती से सजाया जा रहा है। मंदिर के प्रवेश द्वारों पर तोरण और फूल लगाए जा रहे हैं ताकि हर कोना रोशनी से भर जाए। यह दीपोत्सव  देखने के लिए श्रद्धालु बहुत उत्साहित हैं। मंदिर ट्रस्ट की इस पहल ने इस साल की दीपावली को यादगार और बेहद खास बना दिया है।

यह भी पड़े: Kanpur: चांदी के पुराने सिक्कों से हट रहा लोगों का मोह, 100% शुद्ध आधुनिक सिक्कों की बढ़ी मांग

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts