spot_img
Wednesday, October 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

दुबई के शेखों तक लड़कियां सप्लाई करता था बाबा, व्हाट्सऐप चैट्स से खुला काला राज

Baba Swami Chetanyananda Dubai Sheikh supply of girls: उत्तराखंड पुलिस की गिरफ्त में आया स्वामी चेतान्यानंद उर्फ पार्थ सारथी अब अपने ही मोबाइल से बेनकाब हो चुका है। धार्मिक चोले के पीछे छिपा यह बाबा न सिर्फ महिला अनुयायियों को अपने जाल में फंसाता था, बल्कि दुबई के शेखों तक लड़कियां भेजने की कोशिश भी करता था। व्हाट्सऐप चैट्स में सामने आया कि उसने एक युवती से कहा था – “दुबई का शेख सेक्स पार्टनर चाहता है, क्या तुम्हारी कोई दोस्त है?” इस मैसेज ने पुलिस को भी हैरान कर दिया और मामले का अंतरराष्ट्रीय एंगल सामने आ गया।

मोबाइल से रिकवर हुई बातचीत ने बाबा के दोहरे चेहरे की सच्चाई खोल दी। चैट्स में वह लड़कियों को बार-बार “बेबी, डॉटर डॉल, स्वीटी” कहकर संबोधित करता और दिन-रात लगातार मैसेज भेजकर उन्हें मानसिक दबाव में लाने की कोशिश करता था। यहां तक कि जब कोई लड़की जवाब नहीं देती, तो वह रोने-धोने वाले इमोजी भेजकर गिड़गिड़ाता। यह साफ करता है कि वह भक्तों को बहकाकर शोषण के मकसद से उनका पीछा करता था।

Baba Swami Chetanyananda

जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। Baba Swami Chetanyananda युवतियों को महंगे गहने, घड़ियां और डिजाइनर चश्मे गिफ्ट करता था। कई लड़कियों से उसने रिज्यूमे तक मंगवाए और एयरहोस्टेस की नौकरी का झांसा दिया। पुलिस को शक है कि इसी बहाने वह उन्हें अपने नेटवर्क में शामिल कर विदेश भेजने की योजना बनाता था।

Bareilly हिंसा पर शिकंजा: तौकीर रजा का दामाद गिरफ्तार, रिजॉर्ट सील और बुलडोजर चला

इतना ही नहीं, Baba Swami Chetanyananda हनीट्रैप रैकेट भी चलाता था। उसने एक युवती से कहा था कि किसी युवक के साथ अंतरंग तस्वीर खिंचवाकर भेजे, ताकि उसे ब्लैकमेल किया जा सके। बदले में उसे पैसे दिए गए। कई युवतियों को उसने अल्मोड़ा और अन्य जगहों पर भेजकर अपने धंधे को फैलाया।

फरारी के दौरान भी Baba Swami Chetanyananda सक्रिय रहा। वह लंदन के एक व्हाट्सऐप नंबर से लगातार लड़कियों से संपर्क साधता रहा। हालांकि उसने कई चैट्स डिलीट कर दिए थे, लेकिन रिकवरी में हवस और ब्लैकमेलिंग से भरे संदेश सामने आए।

पुलिस को उसके मोबाइल में HIK Vision नामक ऐप भी मिला, जिसके जरिए वह आश्रम के सभी सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखता था। इससे पता चला कि लड़कियों की गतिविधियों पर उसकी सीधी निगरानी रहती और मौका मिलते ही वह उन्हें अपने कमरे में बुला लेता।

फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस बाबा के नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय लिंक से जुड़े और बड़े राज सामने आ सकते हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts