spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    DGC साधना शर्मा हत्याकांड मामले में कोर्ट का बड़ा निर्देश, इंस्पेक्टर और हेड क्लर्क पर FIR दर्ज, क्या था मामला?

    DGC Sadhna Sharma Murder Case:उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चर्चित डीजीसी साधना शर्मा हत्याकांड में एक आरोपी से बरामद 4600 रुपये के नोटों को बदलने के दौरान छेड़छाड़ की गई थी। अब कोर्ट ने इस मामले में जिले के उझानी इंस्पेक्टर और हेड क्लर्क के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, बदायूं जिले के चर्चित डीजीसी साधना शर्मा हत्याकांड के साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी से बरामद 4600 रुपये के नोटों को बदल दिया था। अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर और हेड क्लर्क के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

    डीजीसी की कार से कुचलकर की गई थी हत्या 

    दरअसल, बदायूं में डीजीसी साधना शर्मा की 23 मई 2016 को कोर्ट से उझानी जाते समय कार से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जिसमे इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के नाम पीसी शर्मा, उनकी पत्नी कमलेश शर्मा, गिरीश मिश्रा, श्रद्धा गुप्ता, मस्ताना, नरेंद्र उर्फ ​​पिंटू, राजू उर्फ ​​रियाज, यासीन बाबा, इशरत और मोहब्बत सामने आए थे।

    कुंदरकी में सियासी घमासान, भाजपाई हो गए ‘भाईजान’!

    4600 रुपये की नोट को बदला गया

    इस मामले के बाद हत्याकांड की जांच बरेली क्राइम ब्रांच को सौपा गया था जिसमे क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सिकंदर खान ने 11 मई 2017 को आरोपी नरेंद्र उर्फ ​​पिंटू को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके पास से 4600 रुपये बरामद हुए। इस रकम में 2000 का एक नोट, 500-500 के तीन नोट और 100-100 के 11 नोट शामिल थे। विवेचक ने 7 नवंबर 2023 को कोर्ट पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान उझानी पुलिस ने आरोपियों से बरामद रकम पेश की। हालांकि रकम 4600 रुपये थी, लेकिन नोट बदले जा चुके थे।

    जांच में पता चला कि 500-500 रुपये के 5 नोट, 200-200 रुपये के 5 नोट और 100-100 रुपये के 11 नोट थे। जांचकर्ता ने उक्त नोटों को नकली घोषित कर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट पेश की।

    Ghaziabad News: पहले की दोस्ती, फिर कराया 3 लाख 79 हजार का खर्चा…जानें औरत के रुप में शातिर…

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts