spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Badaun News: नशे में धुत आदमी ने ली मासूम कुत्ते की जान, मेनका गांधी के कहने पर हुई जांच

Badaun News: जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र इलाके के गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में होश खोए हुए आदमी ने सारी हदें पार कर दी। 29 अक्टूबर को एक कुत्ते को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला। इलाके के लोगों में काफी आक्रोश है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इलाके में हड़कंप मचने के बाद  पीपल्स फाॅर एनिमल्स जिलाध्यक्ष बदायूं ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जानें पूरा मामला

मामला थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव भवानीपुर का है जहां एक इंसान ने सारी हदे पार कर दी। मंगलवार को विनीता देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक विनीता अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी तभ ही गांव का रहने वाला मुनेश शराब पीकर आया और गलत शब्द बोलने लगा। उसे मना किया तो वह गुस्से में मारने को दोड़ने लगा। गुस्सा दिखाने के लिए पास बेठे कुत्ते को उठाकर पटक दिया। सुत्रों के मुताबिक कुत्ते की हालत काफी गंभीर है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों में काफी गुस्सा बड़ गया है। पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा ने पुलिस से आरोपी नशेड़ी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।

यह भी पड़े: Amroha News: निमंत्रण पत्र में विधायक का नाम न होने से गरमाया माहौल,मामले की शिकायत DM तक पहुंची 

कड़ी कार्यवाही की मांग 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो देख पूर्व सांसद मेनका गांधी भी आक्रोश में आ गई। मेनका गांधी और पीपल्स फाॅर एनिमल्स जिलाध्यक्ष बदायूं के कहने पर इस केस में जांच पड़ताल हुई। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts