spot_img
Monday, October 27, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Badaun उर्स मेले में भीड़ ने किया पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, कांस्टेबल की नाक फूटी, नौ नामजद

    Badaun Urs Mela: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी थाना क्षेत्र के ननाखेड़ा गांव में उर्स मेले के दौरान मंगलवार देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर अचानक भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में कांस्टेबल नवनीत वर्मा बुरी तरह घायल हो गए, जिनकी नाक पर गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े। इस हमले में उनके साथी कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह किसी तरह बच निकले और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

    घटना रात करीब 2:10 बजे की है जब कांस्टेबल नवनीत वर्मा और लक्ष्मण सिंह मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ महिलाओं ने इशारा कर बताया कि दो युवक अश्लील टिप्पणी कर रहे हैं। दोनों पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे और आरोपित युवकों से पूछताछ करने लगे, तभी अचानक वहां माहौल बिगड़ गया।

    बताया गया कि युवकों ने खुद को आजम और जुबैर बताया और चिल्लाकर कहा—“जीजा गुड्डू, सालों को मारो”, जिससे माहौल और भी उग्र हो गया। कुछ ही पलों में आधा दर्जन से अधिक लोग भीड़ से निकलकर लाठी-डंडों के साथ पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े। कांस्टेबल नवनीत वर्मा को सिर पर डंडे से गंभीर चोट आई, जिससे उनकी नाक फट गई और वे बेहोश हो गए।

    कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह ने तत्काल मदद के लिए Badaun पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायल नवनीत वर्मा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत अब स्थिर है।

    लक्ष्मण सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन नामों में गांव ननाखेड़ा के गुड्डू, पप्पू, मुगले, मंगल खां, आसमी, याद मोहम्मद और आसिफ शामिल हैं। इसके अलावा कई अज्ञात लोगों को भी एफआईआर में शामिल किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है।

    घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है, वहीं Badaun प्रशासन ने उर्स मेले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि शांति बनी रहे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts