spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पार्टी, जिलाध्यक्ष को पद से हटाया

    Baghpat news: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता का अश्लील वीडियो वायरल हुआ, जिस पर कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए जिला अध्यक्ष को पद से हटा दिया है। यूपी के बागपत जिले से कांग्रेस नेता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कांग्रेस नेता एक युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। जिला अध्यक्ष का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद आलाकमान ने मामले का संज्ञान लिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने डॉ. यूनुस चौधरी को तत्काल प्रभाव से बागपत जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया।

    नोएडा में गोवर्धन पूजा पर मची धूम, काउंटी सोसाइटी में धार्मिक गीतों पर थिरके श्रद्धालु

    कांग्रेस नेता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

    बता दें कि, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डॉ. यूनुस चौधरी के खिलाफ एक पत्र जारी किया, जिसमें लिखा है कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए आपके खिलाफ लगाए गए आरोपों से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इसलिए आपको तत्काल प्रभाव से जिला कांग्रेस कमेटी बागपत के अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाता है।

    कांग्रेस नेता ने आरोपों को लेकर कही बड़ी बात

    इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह वीडियो उनका नहीं है। उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। उन्होंने इस मामले की पुलिस से शिकायत नहीं की, बल्कि जांच की अपील की है। पुलिस ने कहा कि इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी।

    बिश्नोई गैंग के नाम से पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, ये बड़ा खुलासा आया सामने

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts