Banda News: उत्तर प्रदेश के Banda जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गांव की लड़कियों पर चरित्र को लेकर सवाल उठाने और अभद्र टिप्पणी करने से आहत होकर एक 15 वर्षीय किशोरी ने अपनी जान दे दी। घटना शनिवार की है जब किशोरी अपनी सहेली के साथ बकरी चरा रही थी। इसी दौरान गांव के दो युवक वहां पहुंचे और दोनों पर अभद्र और अपमानजनक बातें कहने लगे। युवकों ने किशोरी को ‘बदचलन’ कहा, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई।
किशोरी ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि वह निर्दोष है और गलती उसकी सहेली की है। यह बात युवकों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और बाद में उस रिकॉर्डिंग को किशोरी की सहेली के घरवालों को सुना दिया। जैसे ही सहेली के परिजनों ने वह बात सुनी, वे नाराज हो गए और किशोरी तथा उसकी मां को बुलाकर जमकर अपमानित किया और कड़े शब्दों में फटकार लगाई। यह पूरा घटनाक्रम किशोरी के दिलो-दिमाग पर भारी पड़ गया।
अपमानित और मानसिक रूप से परेशान किशोरी अपनी मां के साथ घर लौटी। गुस्से और दुख के चलते उसने घर पहुंचते ही जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तुरंत सीएचसी नरैनी ले गए, जहां से गंभीर हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन किशोरी को बचाया नहीं जा सका और देर रात उसकी मौत हो गई।
किशोरी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतका दो भाइयों की बड़ी बहन थी और उसके पिता केरल में मजदूरी करते हैं। मां ने आरोप लगाया कि गांव के युवकों की अभद्र हरकत और सहेली के परिजनों द्वारा अपमानित किए जाने की वजह से बेटी ने यह कदम उठाया।
Banda पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी राममोहन राय ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। हालांकि, मां द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में इस घटना के बाद माहौल गमगीन है।