spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

दोस्ती में खलल! बाराबंकी में ‘वाइफ स्वैपिंग’ कांड, पुलिस भी रह गई हैरान

Barabanki wife swapping: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने दोस्ती और शादी जैसे पवित्र रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां दो दोस्तों ने पत्नियों की अदला-बदली कर रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। अहमदाबाद में नौकरी करने वाले अनूप यादव ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराते हुए दोस्त पप्पू कोरी पर पत्नी भगाने का आरोप लगाया। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ही एक-दूसरे की पत्नियों के साथ रह रहे हैं। पत्नियों ने मारपीट, दबाव और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस भी चकरा गई। पंचायत के बाद फिलहाल दोनों पक्ष आपसी सहमति पर पहुंच गए हैं, लेकिन नई शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

बाराबंकी का अजीबोगरीब मामला

बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के अनूप यादव और पप्पू कोरी अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। दोनों दोस्त एक ही इलाके में किराए के कमरे में अपनी-अपनी पत्नियों के साथ रहते थे। इसी दौरान दोनों परिवारों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, लेकिन धीरे-धीरे दोस्ती ने ऐसा मोड़ लिया जिसने सभी को हैरान कर दिया।

पत्नी पर दोस्त का दबाव

अनूप की पत्नी ने थाने में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि शादी के दो साल बाद ही पति ने उसे मायके छोड़ दिया था। कुछ समय बाद जब वह ससुराल लौटी तो अनूप ने उसे दोस्त पप्पू के साथ रहने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी गई और साफ कह दिया गया कि “अब तुम्हें मेरे दोस्त के साथ पत्नी बनकर रहना होगा, मेरे घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है।”

दोस्ती में दरार और धोखे के आरोप

वहीं, पप्पू कोरी की कहानी बिल्कुल उलट है। पप्पू का कहना है कि उसकी गैरमौजूदगी में अनूप उसकी पत्नी के करीब आ गया और उसे अपने साथ ले गया। पप्पू के मुताबिक, अनूप ने अपनी पत्नी उसे सौंप दी, जबकि वह उसकी पत्नी के साथ रहने लगा। पप्पू ने यहां तक आरोप लगाया कि बीते चार महीनों से उसकी पत्नी अनूप के पास रह रही है, जबकि अनूप की पत्नी उसके पास छोड़ दी गई।

पंचायत और Barabanki पुलिस की भूमिका

मामला थाने Barabanki तक पहुंचने पर दोनों पक्षों में पंचायत हुई। पप्पू की पत्नी ने समझौते के लिए 5 लाख रुपये और नई बाइक की मांग रखी। वहीं, पप्पू का दावा है कि अनूप उसकी पत्नी पर कोर्ट मैरिज करने का दबाव डाल रहा था और इसके लिए उसे 10 हजार रुपये भी दिए।

लोनी कटरा थाने Barabanki के इंस्पेक्टर अभय मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी सहमति हो चुकी है। फिलहाल दोनों की पत्नियां अपने-अपने घर लौटने को तैयार हैं। पुलिस का कहना है कि यदि कोई नई शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Kaushambi में बंदर की करतूत से फैला मातम: जहरीली कढ़ी खाने से बुजुर्ग की मौत, तीन लोग अस्पताल में भर्ती

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts