spot_img
Thursday, July 31, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पूर्णागिरी से लौटते समय Bareilly में महिला की हत्या, पति की भूमिका पर सवाल

Bareilly incident: बरेली में दर्शन से लौट रहे एक दंपति पर देर रात हमला हुआ, जिसमें महिला की जान चली गई। घटना के बाद पति ने लूटपाट की बात कही, लेकिन पुलिस को उसकी कहानी पर शक है। यह मामला अब हत्या की गुत्थी बन गया है, जिसमें महिला का पति खुद संदेह के घेरे में आ गया है।

घटना बुधवार रात करीब 12:45 बजे बरेली जिले के आंवला-वजीरगंज रोड पर स्थित ग्रंथी गांव के पास हुई। बदायूं जिले के गांव ब्योली निवासी ओम शरन मौर्य अपनी पत्नी अमरावती के साथ पूर्णागिरी मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहा था। रास्ते में वह अपनी ससुराल मोतीपुरा रुका और वहां से साले की मोटरसाइकिल लेकर निकल पड़ा। आगे बढ़ने पर, दंपति को रास्ते में तीन-चार अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया।

पति का दावा है कि बदमाशों ने उनसे लूटपाट करने की कोशिश की और जब अमरावती ने विरोध किया, तो उसे धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश नकदी और जेवर लेकर भाग निकले। ओम शरन ने अपने मित्र अनिल यादव को फोन किया, जिसने डायल 112 पर कॉल कर एंबुलेंस मंगवाई। लेकिन अमरावती को बचाया नहीं जा सका और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही Bareilly एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी क्राइम मनीष सोनकर सहित फॉरेंसिक और एसओजी टीमें मौके पर पहुंचीं। प्रारंभिक जांच के बाद पति की तहरीर पर लूट और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।

हालांकि, Bareilly पुलिस को घटना की कहानी पर संदेह है। जांच में पता चला कि ओम शरन को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है, उसके शरीर पर केवल मामूली खरोंचें हैं। इसके अलावा, घटनास्थल पर लूटपाट से संबंधित कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिले हैं। इसी आधार पर पुलिस को शक है कि कहीं यह हत्या पहले से योजनाबद्ध तो नहीं थी।

Bareilly एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। अब तक की पड़ताल में यह सिर्फ हत्या का मामला प्रतीत होता है, लूट की पुष्टि नहीं हो रही। पति से लगातार पूछताछ की जा रही है और हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि सच सामने आ सके।

फिलहाल, पुलिस हत्या और पति की भूमिका पर फोकस कर रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts