spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bareilly में नेपाली युवती पर भीड़ का हमला, चोर समझकर की पिटाई, चार गिरफ्तार

Bareilly Nepali girl beaten by crowd: बरेली के किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक नेपाली युवती पर भीड़ ने चोर होने के शक में हमला कर दिया। नोएडा में नौकरी करने वाली यह युवती नेपाल के पोखरा की निवासी है और इन दिनों बरेली के बारादरी मोहल्ले में अपने दोस्तों के पास आई हुई थी। रात के समय वह छत पर फोन पर बात कर रही थी, तभी इलाके में अफवाह फैल गई कि कोई चोर या ड्रोन उड़ाने वाला व्यक्ति छत पर मौजूद है। इससे मोहल्ले के लोग सतर्क हो गए और शोर मचाने लगे।

जैसे ही युवती ने लोगों को आते देखा, वह डर के कारण छत से नीचे कूद गई। इस दौरान उसके पैर में चोट आई, लेकिन भीड़ ने उसे भागने का प्रयास करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद शुरू हुई उसकी पिटाई। किसी ने उसके बाल पकड़ लिए, किसी ने चोटी से खींचा और फिर खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। युवती हाथ जोड़कर लोगों से रहम की गुहार लगाती रही और कहती रही कि पहले Bareilly पुलिस को बुलाओ, लेकिन भीड़ में किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।

वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक उसकी चोटी पकड़कर उसे घसीट रहा है और अन्य लोग उसे मार रहे हैं। युवती की चीख-पुकार के बीच भी कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया।

इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। किला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के बीच से युवती को छुड़ाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है।

Bareilly पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि युवती की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना से जुड़े वीडियो और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

यह घटना भीड़तंत्र की एक और खौफनाक मिसाल है, जहां बिना सच्चाई जाने कानून को हाथ में ले लिया गया। अब सवाल यह है कि क्या समाज अब भी अफवाहों के आधार पर हिंसा को सही ठहराता रहेगा या इस बार कोई सबक सीखेगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts